मुंबई । भाई-बहन के प्यार और विश्वास से सजा रक्षाबंधन का त्यौहार रविवार दिनांक 22 अगस्त 2021 को मुंबई महानगर से लेकर उत्तर प्रदेश सहित अनेकों राज्यों में धूमधाम से मनाया गया।इस त्योहार के आने से पहले ही इसकी खुशी हर भाई-बहन के चेहरे पर साफ नजर आने लगती है।इस दिन बहनें अपने प्यारे भाई को टीका करती हैं और उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं,वहीं, भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन और उपहार देते हैं।
इस दिन हर तरफ खुशनुमा माहौल रहता हैं,ऐसे ही हम खुशी के साथ सालों से श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाते आ रहे हैं,लेकिन क्या आप ये जानते है कि आखिर क्यों या किस कारण से रक्षाबंधन मनाया जाने लगा और इस दिन का क्या महत्व है।दरअसल, हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन मनाने के पीछे कुछ कथाएं हैं,जिसे हमारे परिवार के श्रेष्ठ व्यक्ति बताते हैं।उक्त त्योहार को मुंबई में प्रदीप नंदवंशी व पंकज शर्मा ने बहन रेनु देवी से,रचित शर्मा ने बहन गीतिका, रचना से,किशन नंदवंशी ने शिखा शर्मा से एवं जौनपुर,वाराणसी में सचित व दिव्यांश शर्मा ने किर्तिका,स्वाच्छिका व कविता शर्मा से तथा रविन्द्र शर्मा दीप, प्रवीण प्रेमी व राहुल शर्मा ने बहन चंद्रकला व मीना से राखी बंधवाई।बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर चंदन, टीका लगा आरती उतार कर भाइयों के उज्जवल भविष्य की कामना की तो वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा करने की सपथ खायी।
0 Comments