मुंबई। भारतीय समाज में दान-पुण्य तथा सेवा कार्य का बड़ा महत्व है।ऐसा अपने देश में माना जाता है। इसी सेवा भावना से कोरोना संकटकाल तथा अतिवृष्टि के दौरान सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी प्रभावित परिवारों के यथासंभव सहयोग में विलक्षण भूमिका निभाई है। सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार ऐसा ही सेवाकार्य कर अपनी मातृभूमि का ऋण अदा करने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए। यह प्रतिपादन महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने किए हैं।
कोश्यारी ने जय फाउंडेशन तथा रूद्र फाउंडेशन द्वारा राज भवन में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में अपने संबोधन के दौरान उक्त बातें कही हैं। कार्यक्रम में कोरोना संकट काल में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 50 कोरोना योद्धाओं को राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया गया। जिसमें नवाज मोदी सिंघानिया, शायना एनसी, मीरा-भायंदर भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक एवं उत्तर भारतीय जन सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष मदन उदित नारायण सिंह, उत्तर भारतीय संघ की युवा इकाई के अध्यक्ष संजय सिंह, चिकित्सकों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों का समावेश रहा। इस अवसर पर विधायक संजय केलकर, पूर्व सांसद डाॅ संजीव नाईक, महाराणा प्रताप महासंघ के अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर समेत जय फाउंडेशन के संस्थापक धनंजय सिंह सिसोदिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 Comments