गुलरेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुआ रुद्राभिषेक कार्यक्रम | Khabare Purvanchal

जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत महमदपुर गुलरा गाँव मे स्थित प्राचीन गुलरेश्वर महादेव मन्दिर मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह मन्दिर क्षेत्र के निवासियों के लिए आस्था का प्रमुख केन्द्र है । सावन के महिने मे पूरे माह यहाँ पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है । 
इस प्राचीन शिव मंदिर के बारे मे प्रचलित है कि जो भी भक्त सच्चे मन से जो कुछ भी मांगता है , गुलरेश्वर महादेव उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते है । रुद्राभिषेक का कार्यक्रम पन्डित रामप्यारे जी महाराज और पन्डित अवधेश जी महाराज के द्वारा सम्पन्न कराया गया । इस अवसर पर 'दि ग्राम टूडे' के प्रधान सम्पादक डा सुबास चन्द्र पान्डेय, पूर्व प्रधानाध्यापक श्रीपाल पान्डेय, रामानंद पान्डेय, पन्डित भगौती प्रसाद पान्डेय, त्रिलोकी नाथ पान्डेय, प्रेम प्रकाश दूबे, धनन्जय पान्डेय, जगदम्बा पान्डेय, हरिश्चंद्र, प्रवेश, राजन, विपिन, अशोक, मृदुल पान्डेय, रिंकू, नवीन पान्डेय, हरिहर व राजीव कुमार पान्डेय उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments