क्रांतिकारी बदलाव के नायक रहे राजीव गांधी–इंद्रमणि दुबे | Khabare Purvanchal

जौनपुर। आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की दृढ़ इच्छा शक्ति से इक्कीसवीं सदी के सशक्त भारत की नींव रखने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी जी की 77 वीं जयंती पर दौलतपुर में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस नेता इन्द्रमणि दूबे ने कहा कि 18 वर्ष के युवाओं को मतदान करने का अधिकार,पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण एवं संचार के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव कर उन्होंने आधुनिक और युवा भारत की नींव रखी थी 
आज देश उसी राह पर आगे बढ़ रहा है उनके बनाये हुये रास्ते पर चल कर ही हिन्दुस्तान को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है इस अवसर पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य जया दूबे,दिलीप कुमार,विनीत तिवारी, अर्नव दूबे, प्रिंस कुमार सहित अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Post a Comment

0 Comments