मुंबई। इंसानियत फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा पवई के तुंगा गांव स्थित सुन्नी रहमानिया जामा मस्जिद के हॉल में आयोजित मुफ्त मेडिकल कैम्प का उदघाटन आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने किया।
इस मौके नगरसेविका अश्विनी माटेकर, शरद पवार, अशोक माटेकर, संस्था के अध्यक्ष अशरफ शेख, रियाज़ शेख, मुमताज़ शेख, सुरेश थुओटी, कलीम शेख, महबूब शेख, नावीद शेख, अरबाज़ शेख, सूरज आहुजा, सूरज जैसवार, आशमा शेख, झेबा शेख उपस्थित थे।
0 Comments