मुंबई (संवाददाता)। मानव स्वरूप में जन्म पाने से ही जीवन सफल नहीं होता, अपितु मानव जन्म की सार्थकता इसी में है कि जाति द्वेष, धर्म, संस्कृति, एवं लिंग भेद के विचारों का परित्याग करं मानव समाज से सरोकार, सहानुभूति एवं मानवता के उत्कर्ष में सक्रियता से कार्य करते रहने से ही मानव जीवन सफल एवं सार्थक होता है, इसका ताजातरीन उदाहरण मुंबई के किन्नर समाज द्वारा किया जाने वाला नशा बंदी अभियान एवं देश की स्वतंत्रता दिवस (15अगस्त) को, जरूरत मंद किन्नरों को राशन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाना है।
प्राप्त जानकारियों के अनुसार 'किन्नर मां एक सामाजिक संस्था एवं उससे संलग्न संस्था- 'उदय फाउंडेशन' का रोटी दें अभियान रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर 'किन्नर माँ संस्था' की अध्यक्षा-सलमा खान के विक्राल विक्रोली (प.) के अमृत नगर, पार्कसाइट स्थित कार्यालय पर 50 किन्नर जरूरत मंदों को निःशुल्क अनाज का वितरण किया गया। पार्क साइट पुलिस थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर राष्ट्रध्वजा रोहण, राष्ट्रगान एवं ध्वज बन्दन किया गया।उसके बाद सलमा खान के पार्कसाइड स्थित किन्नर मां संस्था के कार्यालय पर ही उदय फाउंडेशन द्वारा 200 किट रोटी के वितरण धारावी में किन्नर समाज के लोगो मे किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी- मुंबई,आयुक्त-समाज कल्याण विभाग, वर्षा बिद्या विलाश, सचिव- महाराष्ट्र राज्य नशाबंदी मंडल, किन्नर मां ट्रस्ट की अध्यक्षा -सलमा खान,राष्ट्रीय लोक अदालत के पैनल न्यायाधीश, और महाराष्ट्र राज्य ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के सह उपाध्यक्ष एवं ट्रांसजेंडर जन विभिन्न वेश भूषा तथा -डॉक्टर, पुलिस, अधिवक्ता, भारत माता, इंजीनियर एवं शिक्षक इत्यादि वेश धारण कर लोगो से नशे की लत छोड़ने तथा लोगो को जागृत करने तथा मानव समाज का सम्मान, सुख समृद्धि एवं शक्ति बढ़ाने को प्रोत्साहित करने की अपील की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उदय फाऊंडेशन की तरफ से वेदा जी, प्रिया पाटील-राष्ट्रवादी काँग्रेस एलजीबिटी सेल, सोनाली चौकेकर, अनिता वाडेकर, माया सनप की उपस्थिति रही।
0 Comments