गरीबों, मजदूरों, फेरीवालों व ऑटो रिक्शा चालकों को मनपा निःशुल्क टीके लगवाये - किरण गो. शिंदे (अध्यक्ष- इंटक) | Khabare Purvanchal

वसई (संवाददाता)।वसई तालुका के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना महामारी रोधक टीकाकरण की गति धीमी है । टीकाकरण हेतु वसई महापालिका द्वारा खोले गये केन्द्रों पर टीकों की अनुपलब्धता बताई जाती है, जबकि निजी अस्पतालों को मनपा बड़ी ही सहजता से 'टीके' उपलब्ध करा रही है, जो ऊँची कीमतों के कारण सर्व सामान्य जनों, गरीब मज़दूरों एवं ऑटो रिक्शा चालकों के वश में नहीं है।

राज्य सरकार में शामिल 'कांग्रेस' प्रणीत इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के वसई तालुका अध्यक्ष किरण शिंदे ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर शीघ्रातिशीघ्र फेरीवालों, दिहाणी मजदूरों आयुक्त को एवं ऑटो रिक्शा चालकों को निःशुल्क टीके लगाये जाने की मांग की है ताकि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर पर सहजता से नियंत्रण किया जा सके। इसके लिये उन्होंने वसई पश्चिम स्थित पारनाका में कोविड लसीकरण केन्द्र तत्काल खोले जाने एवं गरीबों, मजदूरों, फेरीवालों तथा ऑटो रिक्शा चालकों को तत्काल निःशुल्क टीकाकरण किये जाने की मनपा आयुक्त से मांग की है।

Post a Comment

0 Comments