पूर्व छात्रनेता बालेन्द्र भूषण मिश्रा भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक ) का प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी जोन) हुए नियुक्त
सवांददाता / कानपुर / प्रयागराज
कांग्रेस पार्टी के मजदूर विंग इंटक की कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश प्रभारी होशिला प्रसाद शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में कार्यकारिणी गठित की गई । दरअसल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) को उत्तर प्रदेश को तीन भाग में विभक्त करके तीन प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिसमें प्रयागराज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता बालेन्द्र भूषण मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वांचल ) बनाया गया है जबकि गयासुद्दीन अंसारी एवम अनिल त्यागी को भी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
कार्यकारिणी में नौ उपाध्यक्ष क्रमशः जे. एन. शर्मा जिला उन्नाव , सतीश चन्द्र गुप्ता जिला कानपुर, विजय कुमार तिवारी जिला सुल्तानपुर, चन्द्र भान सिंह यादव जिला कानपुर, शशांक यादव जिला कानपुर, सहनाज़ फातिमा जिला लखनऊ
, संभू नाथ हंडिया जिला इलाहबाद
,राकेश पाटीदार जिला बिजनौर, मोहम्मद इरफ़ान खान जिला फतेहपुर, तीन महासचिव अनीस कुमार ओझा जिला मिर्जापुर, राजेंद्र सविता जिला झाँसी
, विनय कुमार सिंह जिला बहराइच, चार सचिव अनिल कुंतल जिला मथुरा, फ़िरोज़ कुरैशी जिला आगरा, आसिम चौहान जिला मेरठ, अजय सिंह मौर्या जिला फतेहपुर, चार मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र सविता जिला रायबरेली , हिमांशु अग्रवाल जिला कानपुर, राजवीर सिंह पंजाबी जिला कानपुर, अभिषेक यादव जिला आजमगढ़ साथ ही दो वरिष्ठ सलाहकार दीपक धवन जिला कानपुर एवम के. एन. पाण्डेय जिला वाराणसी को नियुक्त किया गया है ।
बीते मंगलवार को आनंदेश्वर गेस्ट हाउस कानपुर में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित सभा मे सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र के साथ सभी को सम्मानित किया गया साथ सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
प्रयागराज विश्वविद्यालय की मिट्टी से अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि तैयार करने वाले जमीनी स्तर के जनसेवक बालेन्द्र भूषण मिश्रा को इंटक में प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी जोन अर्थात पूर्वांचल की जिम्मेदारी सौपीं गयी है । एक सामान्य किसान परिवार से छात्रनेता बने बालेन्द्र भूषण मिश्रा मूलतः प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं जिस मिट्टी के राजनीति का पूरा देश लोहा मानता है , प्रतापगढ़ से चलकर पड़ोसी जिले प्रयागराज की माँ गंगा की माटी में अपना राजनीतिक भविष्य तराशना शुरू किया । देश विदेश से आकर शहीद पद्मलाल की धरती प्रयागराज विश्वविद्यालय में आकर आ वाले अपने कैरियर बनाने वाले छात्रों की आवाज माने जाने वाले बालेन्द्र भूषण मिश्रा ने छात्रहित में अनेको लड़ाइयां लड़ी और छात्रों के हित में पिछले लगभग दो दशकों में छात्रों के प्रवेश , हॉस्टल सुविधा , आर्थिक रूप में कमजोर छात्रों की फीसमाफी हेतु प्रशासन से कड़ी मशक्कत की एवम छात्रों को उनका हक दिलाने में कोई कसर नही छोड़ी ।
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक ) उत्तरप्रदेश के पूर्वी जोन अर्थात पूर्वांचल विभाग में छः मण्डल एवम 22 ज़िलें हैं जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बालेन्द्र भूषण मिश्रा को 22 जिला कमेटी गठित करना है साथ ही इन नवनियुक्त कमेटी द्वारा मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ कर उनके अधिकारों की के लिए तत्पर रहना होगा ।आइये अब हम आपको इन मण्डल और जिलो से भी अवगत कराते हैं । पहला देवीपाटन मण्डल है जिसमे बहराइच, बलरामपुर, गोंडा और बस्ती जिला आता है । दूसरा है इलाहाबाद मण्डल जिसमे इलाहाबाद, फतेहपुर, कौशाम्बी एवम प्रतापगढ़ जिला है । तीसरा है वाराणसी मण्डल जिसमें चंदौली, गाज़ीपुर, जौनपुर और वाराणसी जिला आता है । चौथा है मिर्ज़ापुर मण्डल जिसमे मिर्ज़ापुर, संत रविदास नगर (भदोहीं) एवम सोनभद्र जिला है जिसमे कालीन नगरी भदोहीं में खासतौर से मजदूरों के हक के लिए काम करने की आवश्यकता होगी । पाँचवा है आजमगढ़ मण्डल है जिसमें आजमगढ़, बलिया, मऊ जिला है इन ज़िलों में भी काफी मात्रा में औद्योगिक क्षेत्र हैं जिसमे मजदूरों की स्थिति अत्यंत दयनीय भी है । छठवां है गोरखपुर मण्डल जिसमे देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर और महाराजगंज जिला सम्मिलित है कुल मिलाकर 22 ज़िलें अर्थात 22 जिला कमेटियों का गठन कर मजदूरों की आवाज बनने का काम करना है ।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बालेन्द्र भूषण मिश्रा ने कहा कि हमारे जैसे सामान्य कांग्रेसी कार्यकर्ता पर विश्वास करते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी सौपीं गयी है राष्ट्रीय एवम प्रदेश की कार्यकारिणी के सभी पदासीन अग्रजो का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने हम पर भरोसा किया है साथ ही विश्वास दिलाता हूँ कि आपके द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों का विधिक तरीके से निर्वहन करूँगा साथ ही मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ता रहूँगा मजदूरों का उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा । मेरे अधीनस्थ 22 जिलों की जिला कमेटी का गठन भी जल्द कर लिया जाएगा ताकि मैं अपने कर्तव्यों का उचित रूप से निर्वहन कर सकूं ।
0 Comments