मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे, प्रशासनाधिकारी (शिक्षण) श्रीमती दीपिका पाटिल की प्रेरणा से कस्तूरबा क्रास रोड हिंदी शाला बोरीवली पूर्व में मनपा विद्यार्थियों के लिए शालेय उपयोगी शिक्षण सामग्री का वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोकप्रिय स्थानीय नगरसेवक विद्यार्थी सिंह ने उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि,"अब मनपा विभिन्न माध्यमों के साथ-साथ शालाओं में इंग्लिश व सेमी इंग्लिश में भी अध्ययन अध्यापन करवा रही है। इसलिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।
अधीक्षक अशोक मिश्र व विभाग निरीक्षिका कल्पना उंबरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आगंतुक अतिथियों का स्वागत शाला के नवनियुक्त प्रधानाध्यापक सुरेश मिश्र ने शॉल, पुष्प गुच्छ एवं अपनी दो-दो पुस्तकों से किया। कार्यक्रम में उर्दू माध्यम के बच्चों को भी शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर शाला के वरिष्ठ शिक्षक राम अकबाल यादव, सुभाष यादव, जय प्रकाश शुक्ला, अरुण कुमार दूबे, सत्य प्रकाश दूबे,ऊषा यादव, श्वेता मेहेर, रूपाली पिंपले, लीला डायमा,जमाल सर व श्रीमती नसीम, पत्रकार शिवपूजन पांडेय सहित तमाम विद्यार्थी और पालक उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया था।
0 Comments