नालासोपारा : अचोले पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र के अल्कापुरी इलाके में किराना की दुकान से अज्ञात चोर हजारों की चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पूर्व के अल्कापुरि क्षेत्र के मारुती चाल में सुखदेव प्रसाद चौरिसिया नामक व्यक्ति की भोलेनाथ जनरल स्टोर एवं किराना की दुकान हैं। घटना की रात अज्ञात चोर दुकान के छत का पतरा हटाकर काउंटर में रखा 35 हजार रुपए नगदी चोरी कर फरार हो गए। सम्बंधित मामले में पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हैं।
0 Comments