जमीन हड़पने के आरोप में दो पूर्व नगरसेवको पर केस दर्ज




वसई : वालीव पुलिस ने जमीन हड़पने के आरोप में बहुजन विकास आघाड़ी के दो पूर्व  नगरसेवकों सहित 8 लोगो पर केस दर्ज किया है।



जानकारी के अनुसार अंधेरी स्थित चांदिवली निवासी अली जर्रार सिद्दिकी (57) ने वालीव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया।दर्ज मामले के अनुसार शिकायतकर्ता ने सन 2016 में बाफाने गांव क्षेत्र के सर्वे क्रमांक 36 में जमीन खरीदा था । पूर्व नगरसेवक व सभापति रमेश जयराम गोरकाना, मिलिंद घरत, धीरज इब्राहिम शेख ने 2018 में उसी जमीन का शिकायतकर्ता का साठे करार रद्द कर फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी कागजात बनवाकर जमीन हड़प ली। सिद्दीकी की शिकायत पर वालीव पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

Post a Comment

0 Comments