विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 39 वर्षीय महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर अज्ञात लुटेरा फरार हो गया। पुलिस अज्ञात लुटेरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र की रहनेवाली रुपाली शिंदे (39) नामक महिला 10 नवम्बर को पैदल जा रही थी। वह जैसे ही विरार रेलवे ट्रक के पास पहुँची उसी दौरान एक 30 से 40 वर्षीय शख्स आया और शिंदे के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया। जिसके बाद शिंदे ने विरार पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि मंगलसूत्र की कीमत 60 हजार रुपये थी। शिंदे की शिकायत पर पुलिस अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई हैं।
0 Comments