मुंबई। किसी भी देश का सुनहरा भविष्य वहां के बच्चों के वर्तमान पर निर्भर होता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास से ही देश की ताकत बढ़ती है। मुंबई भाजपा प्रवक्ता तथा मीडिया सहप्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर उपरोक्त बातें कहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा अनेक सराहनीय योजनाएं चलाई जा रही हैं। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास में वरदान साबित होगी। देश के हर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह से प्रयत्नशील है।
0 Comments