हम वन के वासी नगर जगाने आये हैं


एकल श्रीहरि रजत जयंती समारोह का समापन 8-9 जनवरी को

मुंबई : एकल श्रीहरि सत्संग समिति के रजत जयंती समापन समारोह के पूर्व संस्था के सुदूर वनवासी क्षेत्रों के कथाकार राम-कृष्ण की कथा के साथ भजनामृत से शहर को भक्ति रस से सराबोर कर रहे हैं। मलाड, मुलुंड, सायन, पार्ले, भयंदर, माहिम, कुर्ला, अंधेरी, गोरेगांव, ठाणे, महालक्ष्मी सहित अन्य कई स्थानों पर इन वनवासी कथाकारों की टोली समाज के बीच पहुंचकर उन्हें संस्कार-शिक्षा का ज्ञान देने के साथ ही कार्यक्रम में सम्मलित होने का निमंत्रण भी दे रही है। जब ये कथाकार ‘हम वन के वासी नगर जगाने आये हैं’ गाते हैं तो लोगों की आँखें नम हो जाती हैं। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा ने बताया कि ये कथाकार 9 महीने का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर मुंबई में समाज के बीच जाकर उन्हें भक्ति रस का पान करवा रहे हैं। हमारे अधिकांश सत्संग या तो किसी मंदिर के प्रांगण में हो रहे हैं या फिर किसी सोसाइटी के हॉल में। अब तक ऐसे 20 सामूहिक सत्संग कार्यक्रम हो चुके हैं जो मुख्य कार्यक्रम के होने तक होते रहेंगे। इन सत्संग उत्सवों में हमारी अपेक्षा से अधिक समाजजन जुड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि 8-9 जनवरी, 2022 को एकल श्रीहरि रजत जयंती समापन समारोह बाबा रामदेव, पद्मश्री मनोज जोशी, एकल अभियान प्रणेता श्याम गुप्त, न्यूज18 के एंकर अमीश देवगन, गायिका कविता मूर्ति देशपांडे, अभिनेत्री व् सांसद हेमा मालिनी, गीतकार मनोज मुन्तशिर व् अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होगा।

एकल श्रीहरि के पदाधिकारी तथा मुंबई चैप्टर की समितियों से जुड़े लोग घर-घर कार्यक्रम का निमंत्रण तुलसी के पौधे के साथ दे रहे हैं। जिस गमले को भेंट किया जा रहा है गाय के गोबर से बना है। अब तक 2000 परिवारों में इन गमलों के साथ निमंत्रण दिया जा चुका है। संस्था की मंजु केडिया ने बताया कि सनातन परंपरा का प्रतीक तुलसी; माँ के रूप में पूजी जाती हैं और इसमें औषधीय गुण भी हैं इसलिए इस बार तय किया गया कि हमारी सनातन परंपरा के अनुसार ही हम समाज में जागृति के साथ कार्यक्रम का आमंत्रण दें। विजय केडिया, उषा गोयल, मीना अग्रवाल, निर्मला पेरीवाल, साधना मोढ, गोपाल कंदोई सहित  सभी पदाधिकारी इस पहल से समाज को एकजुट कर रहे हैं।

समापन समारोह को सफल बनाने में एकल युवा की टीम भी जुट गई है। यह टीम युवाओं को जोड़ने के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर लगने वाली प्रदर्शनी व् स्टाल्स की बुकिंग का काम देख रही है। कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में एकल युवा की टीम का सहयोग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments