जौनपुर (उ.प्र) | कहा जाता है कि सुखी व समृद्ध मनुष्य वही होता है, जो अपने सभी कार्यों व जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए, मानव समाज के कुछ काम आता है। ऐसा ही एक समाचार जौनपुर जिले की मड़ियाहूँ तहसील क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां कि समृद्ध गणमान्यों ने कड़कड़ाती ठंढ में ठिठुरते अभाव ग्रस्त गरीबों के लिए 'कम्बल' का निःशुल्क वितरण किया है इस कड़कड़ाती ठंढी से अपना बचाव कर सकें ।
बतादें कि ग्रामसभा-बेलवा निवासी विजय प्रकाश दुबे (लल्लू गुरू) के निवास स्थान पर कुल 25 गरीबों के सर्दी से बचने के लिए कम्बल का वितरण किया गया है। उस अवसर पर जयंत यादव (लेखपाल-बेलवा), सुधीर द्विवेदी (प्रधानाचार्य ,विनोद शर्मा, अब्दुल सहमद, वरिष्ठ समाजसेवी विजय प्रकाश द्विवेदी (लल्लू गुरू) समेत
कई गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे। इसे आसपास के गांवों में प्रेरक व अनुकरणीय माना जा रहा है
0 Comments