ठाणे। स्वानंद बाबा आश्रम, येयूर हिल, ठाणे मे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला द्वारा आयोजित मकर संक्रांति पर्व पर मुंबई के अनेक पत्रकारों ने खिचड़ी व तिल गुड़ का प्रसाद का आनंद लिया। स्वानंद बाबा आश्रम पहुंचने वालों में नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, दैनिक भास्कर के मुंबई ब्यूरो चीफ विनोद यादव, हिन्दी सामना के अनिल पांडे , प्रवासी संदेश के शीरिश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार श्रीनारायण तिवारी, मुंबई भाजपा प्रवक्ता तथा मीडिया सह प्रभारी उदय प्रताप सिंह, बीपीटी वडाला रामलीला संघ के अध्यक्ष राकेश पांडेआदि का समावेश रहा।
0 Comments