पोषक तत्व युक्त बिस्कुट व आयरन टेब्लेट का वितरण संपन्न



मुंबई। प्रशासकीय अधिकारी (शिक्षण) श्रीमती शोभा वडियार तथा विभाग निरीक्षिका श्रीमती कल्पना उंबरे के मार्गदर्शन में एमपीएस कस्तूरबा क्रास रोड हिंदी शाला बोरीवली पूर्व मुंबई में पोषक तत्व युक्त बिस्कुट और आयरन टेब्लेट का वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। स्थानीय एवं लोकप्रिय नगरसेवक विद्यार्थी सिंह के कर कमलों से कस्तूरबा क्रास रोड हिंदी शाला तथा कस्तूरबा उर्दू शाला के विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थी सिंह ने कहा कि "दवाई भी जरूरी है,कड़ाई भी जरूरी है और पढ़ाई भी जरूरी है। इसलिए सोमवार से मुंबई में भी शालाएं पुनः शुरू हो रही हैं और आप लोग कोरोना से संबंधित सावधानियों के साथ पढ़ाई शुरू करें। जो विद्यार्थी पंद्रह वर्ष के हो चुके हैं वे सभी कोरोना का टीका लगवा लें।"  कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक व कवि सुरेश मिश्र, शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष रमाकांत यादव, वरिष्ठ शिक्षक राम अकबाल यादव, सुभाष चन्द्र यादव,जय प्रकाश शुक्ला, अरुण कुमार दूबे, सत्य प्रकाश दूबे,ऊषा आर यादव, रूपाली पिंपले, उर्दू शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती नसीम खान, श्रीमती जरीना पारकर,लीला डायमा सहित अनेक विद्यार्थी और पालक उपस्थित थे।पूरा वितरण कार्यक्रम कोरोना नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments