मुंबई। कांदिवली पूर्व की पावन धरती गढ़वा घाट आश्रम पर परम आदरणीय रमेश यादव कवि का स्वागत मुंबई स्टार लोकगीत गायक चंद्रजीत यादव की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें मुंबई के तमाम संस्था के अध्यक्षों ने पहुचकर कवि जी का स्वागत किया। धड़क कामगार यूनियन के नेता अभिजीत राणे, पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ दृर्गेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव ,झुलुर् यादव , बृजेश यादव, राधे कृष्णा सनातन फाउंडेशन के अध्यक्ष डी एन यादव , वासुदेव फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद यादव समेत तमाम वरिष्ठजनों ने पहुंच करके कार्यक्रम का शोभा बढ़ाई और गुरु जी का सम्मान किया । मुंबई सुपरस्टार लोकगीत बिरहा गायक चन्द्रजीत व इंद्रजीत यादव का विशेष योगदान रहा । इसमें दो गायकों ओम प्रकाश यादव व सत्यनरायण प्रजापति ने गुरु जी को शिनी देकर अपना गुरु माना और तमाम कवि व गायकों मौजूदगी में अम्बिका गुरू घराने के महान कवि सुरेन्द्र यादव को पण्डित की उपाधि दी गयी ।
कार्यक्रम में अनेक सम्मानित कवि गण लोगों का आगमन हुआ, जिसमें पण्डित सुरेंद्र यादव ,सुरेंद्र नाथ यादव अध्यापक व कवि विजय कवि रघुवर कवि बलीराम, कवि पंचम दादा के अलावा गायक रोबिन यादव ,विक्रम यादव, अमरजीत यादव, बिरहा जगत के सूचना मंत्री मुरारी यादव का समावेश रहा। तमाम बिरहा गायकों ने कवि जी का भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकगीत बिरहा गायक चंद्रजीत यादव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया
0 Comments