मीरा रोड में डॉ ओम प्रकाश दुबे ने किया शेप एंड ग्लो की तीसरी शाखा का उद्घाटन


भायंदर। श्री एसएनकेडी चैरिटेबल ट्रस्ट, नालासोपारा मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉक्टर ओम प्रकाश दुबे ने आज मीरा रोड के सिल्वर पार्क परिसर में, एच आर हॉस्पिटल के सामने इंस्टिट्यूट ऑफ एसथेटिक्स आयुर्वेदा एंड पैरामेडिक्स का उद्घाटन किया। शेप एंड ग्लो एसथेटिक्स एंड आयुर्वेदा सेंटर की यह तीसरी शाखा है। टीवी धारावाहिक दीया बाती की चर्चित नायिका दीपिका सिंह भी उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित थी इस अवसर पर डॉ ऋतुजा दुबे, डॉ सौम्यरंजन पांडे, डॉ अरुण शुक्ला, डॉ साईंनाथ, साईं बाबा हॉस्पिटल के संचालक डॉ हेगड़े , उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा, पत्रकार गुलाबधर पांडे, डॉ नागेश पांडे , भारत पांडे आदि मान्यवर उपस्थित रहे। इंस्टिट्यूट ऑफ एस्थेटिक्स आयुर्वेदा एंड पैरामेडिक्स के सीईओ डॉ सौम्य रंजन पांडे हैं।

Post a Comment

0 Comments