महापौर ,उप महापौर और आयुक्त ने लिया विकास कार्यों का जायजा


भायंदर।मीरा भायंदर महानगर पालिका की महापौर ज्योत्सना हसनाले , उपमहापौर हसमुख गहलोत,आयुक्त  दिलीप ढोले और उपायुक्त मारुती गायकवाड ने आज मनपा के सभी मुख्य अधिकारी कर्मचारियों तथा मीरारोड के स्थानीय नगरसेवकों तथा नगरसेविकाओं के साथ इंन्दिरा गांधी हास्पिटल का औपचारिक निरीक्षण कर प्रभाग क्र.-21 मे हो रहे अन्य विकास के काम का जायजा लिया, साथ ही साथ मेजर कौस्तुभ राणे जॉगर्स पार्क मे लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित किए जाने के काम का भी निरीक्षण किया। स्थानीय नगरसेवक मनोज राम नारायण दुबे ने उपरोक्त जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments