स्व. कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के साथ स्वर कोकिला लता जी को दी गई श्रद्धांजलि


मुंबई। राष्ट्रीय सेन सांस्कृतिक मंच द्वारा जन जन के नायक जननायक,गरीबों के मसीहा,सर्व हितेषी, राजनीति के पुरोधा स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को गुरुवार 17 फरवरी 2022 को देश के सभी राज्यों से वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकारों द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि के रूप में काव्यांजलि का कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न हुआ। कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के साथ-साथ देश के गीतों की जननी स्वर कोकिला लता मंगेशकर ताई,संगीत की दुनिया के उत्कृष्ट संगीतकार बप्पी लहरी एवं पुलवामा में शहीद हुए नौजवानों हेतु 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनकी स्मृति में कवि साहित्यकारों की उपस्थिति में काव्यांजलि का कार्यक्रम भी रखा गया। इसका आयोजन मुंबई से समाजसेवी कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप एवं संयोजन वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी पवन कुमार पवन, अंजानदास माथुरकर जबलपुरी ने किया था।कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन विनय शर्मा दीप ने कर्पूरी ठाकुर को स्मरण करते हुए किया तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अनिल कुमार वर्मा कौशल लखनऊ को सौंपी। सर्वप्रथम वाराणसी से उपस्थित शिक्षक एवं कवि दीपक कुमार शर्मा ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला फिर अपना काव्य पाठ किया।काव्य पाठ और कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार लखनऊ से राम अवतार शर्मा पंकज, वरिष्ठ साहित्यकार लखनऊ से आर पी ठाकुर, युवा कवि छत्तीसगढ़ से नोबेल श्रीवास, छत्तीसगढ़ से तुलेश्वर कुमार सेन, छत्तीसगढ़ से रामरतन श्रीवास राधे राधे,जौनपुर उत्तर प्रदेश से रविंद्र कुमार शर्मा दीप एवं प्रमोद शर्मा प्रेमी, दिल्ली से एडवोकेट जय सिंह मान, कल्याण मुंबई से समाजसेवी संतोष निरंकार शर्मा, छत्तीसगढ़ से लक्ष्मी नारायण सेन,कवि रमाकांत श्रीवास,कवि,लेखक संतोष कुमार श्रीवास,रचित शर्मा आदि उपस्थित थे। अंत में संस्था के मार्गदर्शक पवन कुमार पवन ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments