कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए कमला प्रसाद तिवारी ने किया जनसंपर्क

 

जौनपुर। बदलापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरती सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिए कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी ने आज गोपालापुर न्याय पंचायत के अंतर्गत कई गांव में लोगों से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। महमदपुर गुलरा गांव में उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीपाल पांडे को कांग्रेस का कैलेंडर, लड़की हूं ,लड़ सकती हूं, भेट किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व प्रधान रामजियावन तिवारी, दूधनाथ तिवारी, अच्छेलाल ने भी लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कमला प्रसाद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति संकल्पित है।

Post a Comment

0 Comments