लालजी यादव का टिकट कटने से बाबा समर्थकों में उत्साह


जौनपुर (बदलापुर)। पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजेता प्रत्याशी रमेश मिश्रा से मात्र 2300 वोटों से पराजित होने वाले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लालजी यादव का टिकट कटने से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबा दुबे के समर्थकों में उत्साह की लहर देखी जा रही है। बहुजन समाज पार्टी ने अप्रत्याशित रूप से लालजी यादव को पार्टी से निष्कासित कर मनोज सिंह सोमवंशी को हाथी पर बैठा दिया है। लाल जी का टिकट कटने से सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष लाभ बाबा दुबे के पक्ष में दिखाई दे रहा है। एक अनुमान के अनुसार पिछले चुनाव में लालजी यादव की तरफ गए 15 से 20 हजार यादव मतों का समाजवादी पार्टी  प्रत्याशी बाबा दुबे की तरफ जाना तय माना जा रहा है। ऐसे में पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे बाबा दुबे इस बार सीधे मुकाबले में दिखाई दे रहे हैं। यद्यपि मनोज सिंह सोमवंशी भी खुद को मुख्य लड़ाई में मांग रहे हैं । पिछली बार मात्र 2300 मतों से पीछे रहने वाली बहुजन समाज पार्टी को इस बार वे जीत का सेहरा पहनाना चाहते हैं। भाजपा प्रत्याशी रमेश मिश्रा अपनी जीत पक्की मानकर प्रचार कर रहे हैं। वे लोगों से 5 साल में किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं। जहां तक बाबा दुबे का सवाल है, निश्चित रूप से उनकी वोट बैंक की ताकत में इजाफा हुआ है। 14 फरवरी को नामांकन के ठीक पहले बदलापुर स्थित उनके आवास पर जिस तरह से सभी वर्ग के बड़े-बड़े क्षेत्रीय नेताओं, वर्तमान प्रधानो तथा गणमान्य लोगों ने भाग लिया, उससे बाबा समर्थकों में ना सिर्फ उत्साह दिखाई दे रहा है, अपितु जीत के प्रति पक्का विश्वास भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा बाबा दुबे के सुपुत्र अरुण दुबे के अनुसार हम सभी बूथों पर भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

Post a Comment

0 Comments