नोटिस देने के उपरांत भी मनपा ने निष्कासित नहीं की जर्जर इमारत
नालासोपारा (संवाददाता) वसई विरार शहर महानगर
पालिका के प्रभाग समिति (ई')के कार्य क्षेत्र में नालासोपारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0-4 के दक्षिणी छोर के सामने स्थित 'पुष्पम् अपार्टमेंट' को धोखा दायक इमारत होने के नाते मनपा द्वारा दिये गये 3 नोटिसों के उपरांत भी द्वारा निष्कासन की कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि प्रभाग मनपा (ई) की प्रभारी सहायक आयुक्त रूपाली संखे व कुछ उनके भ्रष्ट सहयोगियों के संरक्षण में उक्त इमारत के आधे हिस्से को बिना निष्कासित किये, भ-ूमाफिया ने घटिया और खतरनाक अवैध निर्माण ग्राउण्ड +2 का कर डाला है और बचे हुए हिस्से का अवैध निर्माण चालू है।
उक्त अवैध निर्माण की शिकायत जागरूक नागरिक रविंद्र कुमार दुबे ने दि०-24-12-2020 को की थी तथा दि०- 18-01-2021 को रिमाइंडर भी दिया था, किंतु उक्त अवैध निर्माण के विरुद्ध मनपा ने कोई भी निष्काशन की कारवाई नहीं की और ना ही भू-माफिया बिल्डर के विरुद्ध एम. आर. टी.पी. के अंतर्गत कोई दण्डात्मक कार्रवाई की गई है। उक्त अवैध निर्माण की कई शिकायतें स्थानीय नागरिकों ने की हैं किन्तु सभी को रद्दी की टोकरी में डाल कर भ्रष्ट अधिकारियों ने आर्थिक लाभ के लिए एक खतरनाक इमारत को संरक्षण दिया है, जो आधे के लगभग बन चुकी है। इन भ्रष्ट अधिकारियों की "हप्ता उगाही" की आदत के चलते ही मनपा द्वारा तीन बार नोटिस देने के उपरांत भी उक्त 70 वर्ष पुरानी जर्जर इमारत को निष्काशित नहीं किया गया, बल्कि बिल्डर से वसूली करके उसके द्वारा किये जाने वाले अवैध निर्माण को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों व शिकायत कर्ताओं का कहना है कि जब मनपा प्रशासन मात्र नोटिस जारी कर, कारवाई नहीं करती तो उस नोटिस को क्यों जारी किया जाता है ? शिकायत कर्ता ने 'पुष्पम अपार्टमेंट के हो चुके और जारी अवैध निर्माण को तत्काल धराशायी कर, भ-ूमाफिया बिल्डर तथा उसे संरक्षण देने वाले मनपा अधिकारियों के विरुद्ध एम आर.टी.पी. के अंतर्गत अपराध दर्ज कराकर न्यायपूर्ण कार्रवाई करे ।
0 Comments