वोट करेगा जौनपुर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न


जौनपुर ( बदलापुर) । स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में  मतदाता जागरूकता के अंतर्गत 'वोट करेगा जौनपुर' अभियान के तहत आज बदलापुर मे ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता समन्न हुआ। जनपद जौनपुर के स्वीप प्रभारी /मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल के निर्देशन एवम् सहायक स्वीप प्रभारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के  मार्गदर्शन में बदलापुर विकास खंड के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में लगभग 150 मतदाताओं ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज  सात कमरों में शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवेंद्र कुमार तिवारी ग्राम सभा महमदपुर ( सुतौली) , द्वितीय स्थान सीमा ग्राम सभा नेवादा मुखलिसपुर,एवम् तृतीय स्थान ग्राम सभा तियरा से विपिन कुमार भारतीय ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता संपन्न कराने में अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉ ओम प्रकाश गुप्त , उमेश चन्द्र दुबे, अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,अनिल कुमार पांडेय, राजीव कुमार पांडेय, हरिलाल रजक, सुरेशचंद्र यादव, कन्हैया लाल निगम, , तेजबहादुर यादव ,राधेश्याम चौरसिया , महेन्द्र कुमार,अनिल स्वर्णकार,शेषनारायण उपाध्याय, इन्द्रजीत यादव और कुलदीप तिवारी ने महत्त्वपूर्ण योगदान किया।

Post a Comment

0 Comments