नालासोपारा: (संवाददाता) पत्रकार विकास परिषद ने होली मिलन गोष्ठी का आयोजन मुख्य कार्यालय न्यू सूर्यकीर्ति नगर, आचोले रोड नालासोपारा पूर्व में संम्पन्न हुवा संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष अजयमहेश्वरी,ने होली मिलन गोष्टि की अध्यक्षता की पालघर वसई विभाग के समस्त पदाधिकारी व पत्रकार बंधु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे होली की परिचर्चा में सभी उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार रखे संस्था के महासचिव जगदीस शास्त्री,कोसा अध्यक्ष गग्गर,पालघर सह संयोजक डॉ. सी.आर. सरोज, सरद राय, शिवकुमार, आरएन सिंह,अरुण दिच्छित ,एस. के.सिंह,साबिर खान,संजय जयसवाल,आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments