नालासोपारा : श्री संकल्प प्रतिष्ठान एवं बहुजन विकास आघाडी के संयुक्त तत्वावधान में प्रवर डाक अधीक्षक (मुंबई शहर दक्षिण विभाग) के सहयोग से तीन दिवसीय आधार शिविर व सुकन्या समृद्धि योजना शिविर का आयोजन नालासोपारा पूर्व के साईनाथ नगर में किया गया। उक्त निःशुल्क शिविर का उद्घाटन पूर्व नगरसेवक अरुण जाधव ने फीता काटकर किया। संकल्प प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर खटावकर ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से प्रतिदिन 40 लोगों के खाते खोले जा रहे हैं. शिविर को सफल बनाने में किरण काकड़े, संजना रेवाड़े, अजय जाधव, शवंती खटावकर, शनि उपाध्याय, प्रमोद घाटे, वेंकटेश पुलमुंडी, रामदास घुरव, अनिकेत सिंह, विनायक गुंडये आदि का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments