मुंबई। शिवसेना तथा उत्तर भारतीय एकता मंच द्वारा गोरेगांव पूर्व के आरे कॉलोनी परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक नियुक्त किए गए डॉ द्रिगेश यादव, ठाकुर मनोज सिंह, यस आर यादव तथा जिला संगठन नियुक्त किए गए कांति मोहन मिश्रा का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर तथा विधायक सुनील प्रभु उपस्थित रहे। मुंबई के पूर्व उपमहापौर सुहास वाडकर,उत्तर भारतीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तिवारी के अलावा शिवसेना के कई नगरसेवक, नगरसेविकायें सम्मानित अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा कि उत्तर भारत और महाराष्ट्र का नाता बहुत पुराना और अटूट है। शिवसेना उत्तर भारतीयों की सुरक्षा और उनके विकास के प्रति कृत संकल्पित हैं। शिवसेना विधायक सुनील प्रभु ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे के विचारों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय शिवसेना के महत्वपूर्ण पदों पर सकरी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी ने अपनी पूरी टीम के साथ जिस तरह से उत्तर भारतीयों की मदद की वह काबिले तारीफ है। शिवसेना के हर संभव सहयोग और मदद के चलते मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीय पूरी तरह से सुरक्षित और आशान्वित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अमरनाथ यादव को धन्यवाद देते हुए गजानन कीर्तिकर ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर समाजसेवी मानिकचंद यादव ,समाजसेवी डॉ शैलेश यादव, पूर्वांचल विकास परिवार के पदाधिकारी सभाजीत यादव ,चंद्रजीत यादव ,रामयश यादव , सनातन धर्म फाउंडेशन के अध्यक्ष डीएन यादव, कृष्ण कुमार यादव, बृजेश यादव ,अनिल यादव समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया।
0 Comments