मुंबई। दहिसर के युवा पत्रकार रोहित जायसवाल का जन्मदिन आज दहिसर पूर्व के मिश्रा कंपाउंड स्थित समाजसेवी तथा उद्योगपति शरद विश्वकर्मा के कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में आज तक के पत्रकार शिव शंकर तिवारी, मुंबई मेट्रो के संपादक जटाशंकर सिंह, पत्रकार किशोर त्रिवेदी , मानव कल्याण के ट्रस्टी रतीलाल गंगर, युवा एडवोकेट सूरज विश्वकर्मा, उद्योगपति मदन गुप्ता और समाजसेवी दूधनाथ धोबी, गणेश घोलब, समाज सेवी अनिल गुप्ता , उद्योगपति वंश बहादुर जायसवाल ,डॉ प्रमोद सिंह, राहुल जायसवाल, विश्वकर्मा समिति दहिसर के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा,समेत अनेक विशिष्ट लोगों का समावेश रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया।
0 Comments