वसई। रामनवमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, वसई जिला द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. इस यात्रा में सभी हिंदू संगठनोंके प्रतिनिधी सम्मिलित हुये थे। एक प्रकार से इस यात्रा में हिंदू एकता के दर्शन हुए यह कहना अनुचित नहीं होगा. शोभायात्रा दोपहर 4 बजे प्रारंभ होनी थी लेकिन दोपहर 1 बजे से ही सभी श्रीराम भक्त प्रभु श्री राम के जयकारों के साथ धीरे धीरे जमा होना शुरू हुए और 4 बजते बजते यात्रा स्थल पर जनसैलाब उमड़ पड़ा और सम्पूर्ण वसई जय श्री राम के नारे गूंज उठा और चारो ओर जहां देखो भगवे झंडे ही नजर आ रहे थे । यह दृश्य हिंदू एकता का प्रतीक के साथ साथ भगवामय वसई नजर आ रहा था.
शोभायात्रा वसई गांव स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर, रामवाड़ी (रामेदी) से 4 बजे प्रारंभ हुई और पार नाका से गुजरते हुए वसई के ऐतिहासिक चिमाजी अप्पा मैदान में लगभग शाम 7 बजे पहुंची. इस शोभायात्रा को विराट स्वरूप देकर सफल बनाने के लिए संगठित हुए 8 से 10 हजार हिंदू भाई बहनों का, ढोल ताशा पथक, कोळी बांधव (मछुआरे), विविध वाजंत्रीवादक का और इस शोभायात्रा में कानून सुव्यवस्था बनाए रखने के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन का भी आभार विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने व्यक्त किया. हनुमान चालीसा पाठ के बाद यात्रा समाप्ति की घोषणा की गई.
0 Comments