मुंबई। बोरीवली पूर्व स्थित महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन, कार्यालय में आज नालासोपारा मेडिकल कॉलेज के संचालक तथा नालासोपारा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ ओमप्रकाश दुबे और उनके बड़े भाई श्यामसुंदर दुबे का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, संस्था के उपाध्यक्ष उद्योगपति मुकुंद शर्मा, संस्था के विशेष सलाहकार महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत शिक्षक भरत पांडे तथा संस्था के महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे। डॉ ओमप्रकाश दुबे ने समरस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए डॉ किशोर सिंह को धन्यवाद दिया।
0 Comments