भायंदर। जनता उसी जनप्रतिनिधि का सम्मान करती है, जो उनके दुख दर्द में हमेशा खड़ा रहता है। मीरा भायंदर महानगर पालिका की स्थापना काल से ही लगातार चौथी बार नगरसेवक निर्वाचित हुए मदन उदित नारायण सिंह ऐसे ही जनप्रतिनिधियों में शामिल हैं, जो जनता के साथ जमीनी स्तर पर जुड़े रहते हैं। वार्ड में कहीं भी छोटी सी भी समस्या हुई तो मदन सिंह वहां खड़े नजर आते हैं और तब तक प्रयत्नशील रहते हैं, जब तक उस समस्या का निस्तारण नहीं हो जाता। भायंदर पूर्व के जेसल पार्क जैसल मनोर, व अक्षिता बिल्डिंग से लेकर के राजमहल बिल्डिंग तक के रोड का सीसी रोड का काम चालू होने के कारण दोनों तरफ से रोड खोदने के कारण लोगों को आने जाने में बड़ी तकलीफ हो रही थी। भाजपा नगरसेवक मदन सिंह ने समस्या को देखते हुए आर एन पी पार्क श्रीजी पार्क से अक्षिता व जैसल मनोर का रास्ता साफ करवा कर लोगों के आवाजाही के लिए खुलवा दिया। स्थानीय लोगों ने भाजपा नगर सेवक के इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया है।
0 Comments