मनपा कार्यालय में समाचार संकलन करने गए पत्रकारों पर भू माफियाओं ने किया हमला


विरार। वसई विरार मनपा के प्रभाग समिति एफ पेल्हार कार्यालय में समाचार संकलन करने गए पत्रकारों पर मनपा कार्यालय में घुस कर  भूमाफिया और फर्जी पत्रकार सहित करीब 10 से 15 हमलावरो ने मारपीट किया। हमलावरो ने मनपा कार्यालय को घेर कर रखा था ताकि कोई पत्रकार भागने नही पाए।इस घटना की सूचना मिलते ही  पेल्हार पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चोगुले, सब इंस्पेक्टर रविंद्र अशोक कदम ने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर पत्रकारों की रक्षा की और पुलिस स्टेशन ला कर मामला दर्ज किया । समाचार लिखे जाने तक पुलिस  हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।  बताया जाता है कि 26 मई को पत्रकार भालचंद्र  होलम ,राजेंद्र हरिकिशन शर्मा ,विश्वप्रताप सिंह ,नितिन ठाकुर ,सिराज कुरैशी  ,विजय जावकर , हरीश मोहिते समाचार संकलन के लिए पेल्हार  मनपा कार्यालय गए थे। सभी पत्रकार प्रभारी सहायक आयुक्त रुपाली संखे से मिलकर  पुरे दिन की अवैध निर्माणों पर हुई कार्यवाई की जानकारी मांगी।  सहायक आयुक्त ने पत्रकारों को थोड़ी देर में फोटो और  रिपोर्ट देने को कह कर अपने केबिन से  बाहर  बैठने को कहा। करीब एक घंटे तक बिठाने के बाद मैडम ने कहा कि  अब आप लोग जाओ। आप सबको रिपोट फोटो ह्वाटशॉप  भेज दूंगी।  सभी पत्रकार जैसे ही कार्यालय की पहली मंजिल से उतर  कर  नीचे  आये, वैसे ही घात लगा कर बैठे  हमलावरों ने हमला  कर दिया। पुलिस ने इस मामले में योगेश रावते  अवैध बांधकाम निर्माता, दिनेश तिवारी  फर्जी पत्रकार सहित १० से १२ हमलावरों को आरोपी बनाया है।  बताता जाता है कि  दोनों आरोपी  एक समाचार पत्र के संपादक  के लिए गैरकानूनी कार्यो की वसूली करते है। पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करती  है तो पत्रकारों पर हमले की साजिशकर्ता  संपादक का चेहरा बेनकाब हो जायेगा।

Post a Comment

0 Comments