पहला सुख निरोगी काया -- महात्मा श्री मुसाफ़िरनन्द जी
नालासोपारा: सद्गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस विजय नगर आश्रम एवरशाइन वसई पूर्व के तत्वावधान में आश्रम प्रभारी महात्मा श्री मुसाफ़िरनन्द जी के मार्गदर्शन में विशाल सद्भावना संत सम्मेलन एवं सामाजिक कार्य मिशन मेडिसिन के अंतर्गत भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
संत सम्मेलन में संस्था के मुम्बई आश्रम प्रभारी महात्मा श्री उर्मिला बाईजी, महात्मा श्री समा बाईजी, महात्मा श्री अगोचरा बाईजी, महात्मा श्री सुब्रहा बाईजी, वसई आश्रम से महात्मा श्री गोपालानंदजी, महात्मा श्री उद्धारानंदजी पधारे सभी संत महात्माओं द्वारा दिव्य एवं सारगर्भित आध्यत्मिक विचार उपस्थित भक्तों के बीच रखा।
सम्मेलन में जनकल्याण आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर हिलिंग सेंटर के डॉक्टरो द्वारा सैकड़ों मरीजों का इलाज बिना किसी दवा के किया गया। इस शिविर में वसई विधानसभा के अध्यक्ष विनायक निकम जी ने संस्था द्वारा की जा रही सामाजिक कार्य की बड़ी सराहना की तथा स्वयं चिकित्सा सेवा का लाभ लिया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम में सहयोग करने का वचन दिया।
अंत में महात्मा श्री मुसाफिरनंद जी ने संस्था के कार्यो से अवगत कराते हुए कहा कि इस चिकित्सा शिविर से कई लोगों को लाभ प्राप्त हुए है तथा संस्था इस प्रकार के आयोजन समय समय पर समाज कल्याण के लिए करती रहती है, महात्मा जी ने उपस्थित डॉक्टरों को मानव कल्याण के कार्य के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही महात्माजी ने सत्संग में कहा कि पहला सुख निरोगी काया, स्वस्थ शरीर भजन सुमिरन में सहायक है । आत्म शक्ति को बढ़ाने के लिए ध्यान और साधना बहुत जरूरी है । यह कार्यक्रम मानव सेवा दल (मुंबई मंडल) एवं शाखा आश्रम (वसई) तथा युथ के भाइयों एवं बहनों के सहयोग से कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 Comments