वेदांत यादव बने मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज

 

 नवी मुंबई ।  डीवाई पाटिल डेंटल स्कूल तृतीय वर्ष के आलराउंडर  छात्र वेदांत यादव ने एमजीएम डेंटल कॉलेज और अस्पताल द्वारा आयोजित इंटरकॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट 'लेवल अप 2022' में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वेदांत यादव- 5 मैच और 3 पारियों में कुल 89 रन बनाए और सभी पारियों में नाबाद 37 रन बनाकर फाइनल में नाबाद 37 रन बनाए। 3 बार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जीतकर वेदांत ने नाम रोशन किया है। आल इंडिया यादव महासभा ,मुंबई के महासचिव शिक्षाविद् चंद्रवीर यादव ने वेदांत को बधाई दी है

Post a Comment

0 Comments