प्रवेशोत्सव में उपस्थित रहकर मदन सिंह ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

भायंदर। मीरा भाईंदर महानगरपालिका द्वारा संचालित सभी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 13 जून, 2022 –23 सत्र का पहला दिन रहा। स्कूल खोलने के पहले दिन को प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया। मीरा भाईंदर महानगरपालिका के वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह प्रवेशोत्सव के दिन मीरा भायंदर महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित खारी मराठी स्कूल नंबर 6 ,बंदर वाड़ी मराठी स्कूल नंबर 15 ,  बंदर वाड़ी  गुजराती स्कूल नंबर 7 , बंदर वाड़ी हिंदी स्कूल नंबर 37 में उपस्थित रहकर बच्चों, शिक्षक शिक्षिकाओं और अभिभावकों का हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर बोलते हुए मदन सिंह ने कहा कि बच्चे देश की आंखें हैं तो शिक्षा इन आंखों की रोशनी है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर हम देश और समाज को मजबूत बना सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments