मुंबई। भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के दक्षिण गुजरात मंत्री पद पर "राजेंद्र प्रताप रामकेल उपाध्याय" की नियुक्ति की गयी है । यह नियुक्ति ( AIJ) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद सोलंकी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जिग्नेश जोशी एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के अनुमति की गयी है । यहां उल्लेखनीय है कि राजेंद्र प्रताप रामकेल उपाध्याय पिछले २० साल से सूरत गुजरात की हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय। है । वर्ष २०१८ में इसी संस्था ने उतकु पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया था । श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट सूरत सहित कई संस्थाओं ने समय - समय पर सम्मानित किया है । इस नियुक्ति पर अनिल अग्रवाल, जयलाल, देवकिशन मल्घानी, प्रेमशंकर ओझा, शिवपूजन पांडेय (पत्रकार), विनोद पांडेय (पत्रकार), श्रवण सिंह एवं अन्य साथियों ने शुभकामनाएं दी हैं ।
0 Comments