भायंदर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय धर्मनिरपेक्ष पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा मिश्रा ने मीरा रोड स्थित अपने आवास पर वृक्षारोपण किया। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सुषमा मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण ही हमारा असली मित्र है। पर्यावरण सुरक्षित है तो हम सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण को सुरक्षित और संतुलित रखने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है। वृक्षारोपण से अनगिनत फायदे हैं, जिसका लाभ संपूर्ण मानव जाति को मिलता है। उन्होंने लोगों से अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
0 Comments