मुंबई। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था का फेसबुक पटल डिजिटल सेन भारत परिवार के पेज से रविवार दिनांक 12 जून 2022 को समाज के शुभचिंतक सर्व हितैषी रमेश चंद्र शर्मा "नंदवंशी " टिहरा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश से एकल काव्य पाठ हेतु उपस्थिति देकर संस्था को गौरवान्वित किया और सेन परिवार के सभी साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध किया। रमेश चंद्र नंदवंशी की ज्यादातर लेखन विधा मुक्तक,छंद की रही है। साहित्यिक उपलब्धियों की कड़ी में आपने विभिन्न मंचों से काव्य पाठ किया है तथा अखबार पत्रिकाओं में कविता का लेखन एवं कक्षा 9 में आपके द्वारा लिखित कविता काव्य संग्रह में प्रकाशित है। आप बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय) हैं। काव्य पाठ के दौरान आपने सामाजिक पटल के माध्यम से राजनीति शास्त्र को भी रखा तथा संविधान पर भी प्रकाश डाला। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि काव्य पाठ का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार पवन कुमार पवन जी ने किया और अंत में पवन जी ने आमंत्रित एवं उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए डिजिटल सेन भारत परिवार फेसबुक पटल से अन्य एवं शेष सेन परिवार के सदस्यों से जुड़ने हेतु निवेदन भी किया।
0 Comments