ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच पर ’चाय’ की बहार


मुंबई। ज्ञानगंगोत्री काव्य मंच की मासिक बैठक श्रीमती मंजू लोढ़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार, दिनांक 10 जून को संपन्न हुई। इस बार का विषय था "चाय"। चाय पर  सदस्याओं ने विभिन्न प्रकार की बहुत ही सुंदर कविताएं सुनायी। इस कार्यक्रम का आयोजन हाजी अली पर स्थित चायोस  कैफे में किया गया। ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की स्थापना 14 साल पहले लोढ़ा फाउंडेशन की  अध्यक्षा श्रीमती मंजू लोढ़ा एवं बीना लडा़ ने किया। इस समय 70 लोग इससे जुड़े हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments