शिवसेना विधायक सुनील प्रभु से मिला उत्तर भारतीय शिवसेना प्रतिनिधिमंडल


 मुंबई।उत्तर भारतीय शिवसेना पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक डॉ द्रिगेश यादव के नेतृत्व में शिवसेना विधायक तथा मुंबई के पूर्व महापौर सुनील प्रभु से मुलाकात की। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों विजय यादव , एड. चंद्रप्रकाश यादव , विजय रामाशंकर यादव, अनिल यादव , अमरनाथ यादव , बृजेश यादव , संतोष पांडेय समेत अनेक पदाधिकारियों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव  ठाकरे एवं सुनील प्रभु के नेतृत्व में पूर्ण आस्था जताया । सुनील प्रभु ने उपास्थित लोगों को जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर होने को कहा । उन्होंने कहा कि जनता  के बीच में शिवसेना की ताकत और प्रभाव में कोई कमी नही आई है। शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि ढाई साल में उद्धव सरकार द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों को महाराष्ट्र की जनता हमेशा याद रखेगी। उन्होने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में शिवसेना से बगावत करने वाले सभी विधायकों की शर्मनाक पराजय तय है।

Post a Comment

0 Comments