वसई: वसंत नगरी एवरशायन वसई में 2021-2022 में जो भी बालक बालिकाए 80 प्रतिशत एवं उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए है उन्हें संस्कार भारती प्रतिष्ठान संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।संस्कार भारती प्रतिष्ठान (रजि ) के सचिव अखिलेश्चंद्र मिश्रा ने बताया कि जितने भी बालक – बालिकाओं ने S.S.C. में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाए है उन्हें हमारी संस्था उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करेगा।|उन्होंने उत्तरीन बालक – बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द उनकी मार्क लिस्ट संस्कार भारती प्रतिष्ठान के कार्यालय 21शुभलक्ष्मी शौपिंग सेंटर , वसंत नगरी , वसई पूर्व ( फोन न 9960537577)में जमा करा दे । सम्मान दिनांक 10 जुलाई 2022 दिन रविवार को सुबह 10 बजे जोशी हाल , शुभलक्ष्मी शोपिंग सेंटर बसंत नगरी वसई पूर्व में किया जायेगा। 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले बालक, बालिकाओं से अनुरोध है की कृपया जल्द से जल्द अपनी मार्कसिट संस्था कार्यालय में जमा करा दें ।
निवेदक : अशोक भाटिया (कार्याध्यक्ष -संस्कार भारती प्रतिष्ठान
फोन न 9221232130
0 Comments