मुंबई /वाराणसी। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा देश के प्रख्यात शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन (20 जुलाई ) के उपलक्ष में लगातार चल रहे वृक्षारोपण अभियान के 51वें दिन संस्था के मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह के मार्गदर्शन में वाराणसी जनपद के ग्राम रमना में बृजेश पासवान और सुनील पटेल के यहां वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण अभियान 51 दिन में 9750 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है। अब तक वाराणसी , चंदौली, गाजीपुर, मिरजापुर, जौनपुर, अम्बेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर, लखनऊ, हरदोई, भदोही, मऊ, ऐसे पंद्रह जिलों में 1450 वृक्ष लगाया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर संतोष सिंह, चंदौली मुख्य चिकिस्ता अधिकारी वाई के राय, प्रधान बड़े तिवारी, शाहगंज नायब तहशीलदार अमित सिंह, शाहगंज सब रजिस्टार अमित सिंह,आनंद सिंह , बृजेश बारी, बृजेश तिवारी , बृजेश पासवान पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इंदल सिंह बाबा पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनी तिवारी , धीरेन्द्र सिंह ,अरविन्द पांडेय समिति के सचिव मृतुन्जय सिंह दीपू समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
0 Comments