राजस्थानी महिला मंडल द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त चेकअप शिविर का आयोजन


मुंबई। राजस्थानी महिला मंडल द्वारा 14 और 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महिलाओं के लिए मुफ्त में  मैमोग्राफी पेप्समेयर टेस्ट तथा साधारण कैंसर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया हैं । शिविर का आयोजन ग्वालियर टैंक फॉर्जेट स्ट्रीट लेन, नियर साईबाबा मंदिर  के पास किया गया है। कोई भी महिला चाहे तो अपना टेस्ट या चेकअप करवा सकती हैं । इसके लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। 23801353, 23861332 नंबरों पर फोन द्वारा आसानी से रजिस्ट्रेशन कराया सकता है। इसकी जानकारी मंडल की उपाध्यक्षा तथा मुंबई की प्रख्यात समाजसेवी डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा तथा अध्यक्षा लता रुंगटा  ने दी।

Post a Comment

0 Comments