भायंदर। भायंदर पूर्व के जेसल पार्क परिसर में स्थित गणेश प्रार्थना बिल्डिंग में प्राध्यापक विजय नाथ मिश्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेशोत्सव आयोजन के शुभ अवसर पर तीसरे दिन स्नेह मिलन और कवि सम्मेलन का आयोजन डॉ.सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल के ग़ज़ल की पंक्तियां 'दुआ बद्दुआ का असर देख लेना,पलट करके बीता कल देख लेना' ग़ज़ल की विशेष सराहना की गई,माता कृपाल उपाध्याय द्वारा राममय काव्यपाठ, श्रीनाथ शर्मा की कविता और भोजपुरी गीतों,अमर नाथ द्विवेदी के महाकाव्य का अंश,अजीत सिंह के निर्गुण और लोकगीत ने भाव विभोर कर दिया।विजय नाथ मिश्र की कविता पिता विशेष रेखांकित की गई। रामाश्रय मिश्र, हरिशंकर सिंह,शिव पूजन सिंह, उपेन्द्र पाण्डेय, बृजमणि दूबे आदि कवियों ने काव्य पाठ किया।
कवि सम्मेलन का संयोजन डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल ने किया एवं आयोजक विजय नाथ मिश्र ने समारोह में शामिल सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। एडवोकेट आर.जे.मिश्र, पुरुषोत्तम पाण्डेय,कमला सिंह, मनोज सिंह,विनय मिश्र, बी.एस. दूबे,कवि, पत्रकार, उद्योगपति एवं गणमान्य व्यक्तियों को गणेश टोपी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments