वाशी में आयोजित रक्तदान शिविर में ८२ निरंकारियों का रक्तदान


ठाणे, डोम्बिवली, कल्याण, उल्हासनगर में स्वच्छता अभियान
नवी मुंबई। परम पूज्य निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन सिखलाई को अपनाते हुए २ अक्तूबर के दिन गांधी जयंती के अवसर पर संत निरंकारी मिशन द्वारा देश भर में स्वच्छता अभियान, रक्तदान इत्यादि विभिन्न गतिविधियां चलाई गई |

गांधी जयंती के अवसर पर संत निरंकारी सत्संग भवन, सेक्टर १९-ड, वाशी में संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में ८२ निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया | संत निरंकारी रक्त पेढी द्वारा रक्त संकलन किया गया | इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन एपीएमसी पुलिस थाने के एपीआई श्री गजानन कडाले के करकमलों द्वारा किया गया जबकि पूर्व स्थानीय नगरसेवक श्री प्रकाश मोरे ने इसे शिष्टाचार भेंट किया | इस अवसर पर मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक श्री मनोहर सावंत एवं स्थानीय ब्रांच के मुखी श्री अनिल शिंदे एवं स्थानिय यूनिट के सेवादल अधिकारी उपस्थित थें | एक और रक्तदान शिविर द्वारली पाडा, कल्याण (पूर्व) में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित किया गया जिसमें कुल १४६ निरंकारी भक्तों ने निष्काम सेवा भावना से रक्तदान किया |
स्वच्छता अभियान संत निरंकारी मिशन द्वारा पूरे देश में आयोजित किए गए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वागले इस्टेट पुलिस थाने की सफाई की गई | मिशन के डोंबिवली ज़ोन के अंतर्गत १२ स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें डोंबिवली का शास्त्रीनगर अस्पताल, सोनारपाडा निलजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कल्याण के आधारवाडी कारागृह का इलाका, भिसोल-गोवेली ग्रामीण अस्पताल, सावर्णे-टोकावडे ग्रामीण अस्पताल, विठ्ठलवाडी रेल्वे स्टेशन, अंबरनाथ बी. जी. छाया अस्पताल, शहद रेल्वे स्टेशन, बदलापूर ग्रामीण अस्पताल (कात्रप), वाशिंद रेल्वे स्टेशन, शहापूर उप जिला अस्पताल एवं कसारा ग्रामीण अस्पताल आदि स्थानों का समावेश था

Post a Comment

0 Comments