भायंदर। मीरा रोड के ग्रेसियस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के छात्र रिपन शेख ने पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में महाराष्ट्र में स्वर्णपदक तथा राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक लेकर अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया है। श्री शुभम एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित इस विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन वीरेंद्रप्रसाद रामयज्ञ दुबे ने शानदार उपलब्धि के लिए रिपन शेख को बधाई दी।
0 Comments