पालघर। नालासोपारा पूर्व स्थित सन्तोषभुवन मंसूरी अपार्टमेंट में लोक कल्याण हेतु हर शनिवार को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन विगत 27 वर्षों से राघवेंद्र सेवा मंच के रास्ट्रीय अध्यक्ष व राघवेंद्र भूमि के सम्पादक सुरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत में होता चला आ रहा है। उसी कड़ी में 5 नवंबर 2022 शनिवार को सैकड़ो रामभक्तों की उपस्थिति में सुन्दरकाण्ड पाठ संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित हुए फ़िल्म अभिनेता सुदीप पाण्डे को राघवेंद्र सेवा मंच का भगवा दुपट्टा व रामस्मृति चिन्ह देकर मंच प्रमुख सुरेंद्र कुमार मिश्र ने सैकड़ो राम भक्तो की उपस्थिति में सम्मानित किया। बता दे कि सुदीप पाण्डे एक सरल और सहज ब्यक्तित्व के धनी कलाकार है। वे कई धरावाहिक और कई भोजपुरी फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाई है । उन्होंने अपने सम्बोधन कहा कि इस पुनीत कार्य मे मुझसे जो भी बनेगा, मैं राघवेंद्र सेवा मंच के साथ सहभागी रहूँगा । राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम शंकर शुक्ला, प्रचार मंत्री जयप्रकाश तिवारी ,कार्यालय प्रमुख नागेन्द्र मिश्र जिला अध्यक्ष सरोज तिवारी ,महासचिव पूजाराज सिंह, तालुका अध्यक्ष वीरेन्द्र चौबे, शहर अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र, शहर सचिव मनीष चौबे, गायिका विना पाण्डेय, तपन उपाध्याय आदि रामभक्त कार्यालय पर उपस्थित रहे।
0 Comments