पालघर। वसई विरार महानगरपालिका क्षेत्र में करीबन 30 लाख लोग रहते हैं, लेकिन परिवहन विभाग के पास सेवा के लिए सिर्फ 65 बसे है। आरटीओ और वाहतूक विभाग की उदासीनता के कारण रिक्शा चालकों द्वारा मनमाना किराया यात्रियों से वसूला जा रहा है। इसलिए नागरिक अपने व्यक्तिगत काम के लिए निजी वाहन लेकर निकलने को मजबूर है. लेकिन यहां भी बिन नियोजन की महानगरपालिका की मेहरबानी से पार्किंग की कोई व्यवस्था नही है। इसलिए वाहन चालक जहा जगह मिलती है, वही अपने वाहन खड़ा करने को मजबूर है. इन खड़े वाहनों में से वाहतुक विभाग सिर्फ दो पहिया वाहनों को उठा कर ७०० रुपए दंड वसूल रहे है । ऐसी शिकायते रोज प्राप्त हो रही है। इसलिए वाहतुक विभाग की इस कार्यवाही पर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने सवाल खड़ा करते हुए वाहतूक विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसई परिमंडल 2 और विरार परिमंडल 3 को लिखित पत्र द्वारा इस मामले से अवगत कराते हुए बताया है कि, महानगरपालिका की कमजोर परिवहन सेवा, रिक्शा चालकों की मनमानी, पार्किंग की व्यवस्था नहीं, नो पार्किंग झोन नही, क्षेत्र के छोटे मोटे सभी रास्तों पर दोनो तरफ अवैध पार्किंग और अवैध फेरीवालों ने अवैध कब्जा कर रखा है. नागरीको की सुविधा के लिए करोड़ो रुपए की लागत से बने पेल्हार फाटा से निर्मल तक के मुख्य रास्ते पर अवैध गैरेज वालो का अतिक्रमण, सालो से मुख्य रास्ते के दोनो तरफ अवैध तरीके से वाहन खड़े किए जा रहे. नालासोपारा पूर्व और पश्चिम को जोड़नेवाले फ्लाईओवर के नीचे दोनो तरफ रॉन्ग साईड रिक्शा पार्क की जा रही है. क्षेत्र में अनेक अवैध रिक्शा स्टैंड के कारण रिक्शा चालक रिक्शा बीच रास्ते में खड़ी कर देते है. क्षेत्र में अनगिनत अवैध पानी के टैंकर, अवैध रिक्शा के साथ साथ अनेक तरह के आऊट डेटेड वाहन चल रहे है. इन्ही कारणों से क्षेत्र के नागरिक ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे है लेकिन ट्रैफिक की समस्या निर्माण करनेवालों के प्रति वाहतूक विभाग अनदेखी कर सिर्फ दो पहिया वाहनों पर कारवाई कर के ७०० रुपए दंड वसूला जा रहा है. इसलिए बारोट ने इस करवाई को लेकर वाहतूक विभाग पर आरोप लगाया है की की जा रही कारवाई नागरीको को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा देने के लिए नहीं बल्कि टोइंग एजेंसी चलानेवाले ठेकेदार की दुकान चलाने के लिए की जा रही है.
इसलिए बारोट ने मांग की है कि, दो पहिया वाहन चालकों को प्रताड़ित कर ठेकदार की दुकान चलाने की कारवाई तुरंत बंद की जाए और नागरीको को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सब से पहले मनपा प्रशासन से पार्किंग की व्यवस्था की जाए और नो पार्किंग झोन घोषित किए जाए. इसी प्रकार क्षेत्र के सभी रास्तों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाकर उन पर कारवाई की जाए. अवैध तरीके से चल रहे वाहनों पर पहले कारवाई करो. इसके पश्चात यदि कोई नागरिक नो पार्किंग झोन में अपना वाहन खड़ा करता है तो जरूर उस पर कारवाई करे. अन्यथा नागरीको पर हो रहे अन्या के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर माननीय न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया जायेगा ।
0 Comments