अभिनेता रजा मुराद सहित कई जानी-मानी हस्तियां रहीं मौजूद
मुंबई। सिनेमा और मनोरंजन जगत से जुड़े सिनेमा कामगारों की सबसे बड़ी यूनियन फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन की 40वीं सर्वसाधारण सभा कर्जत के निकट शेलू में बन रहे दादा साहेब फाल्के आवासीय योजना परिसर में गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर इस आवासीय योजना में अपने घर की नींव देख सिनेमा कामगारों के चेहरे खिले नजर आए। इस आवासीय परियोजना का निर्माण केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से एवं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई), फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन की पहल पर अजान समूह द्वारा किया जारहा है। शेलू में सिनेमा कामगारों के लिए 50 हजार घर बनाये जाने के पहले चरण में 522 घरों के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि पर्दे के पीछे काम करने वाले वर्करों की तकलीफों को देखने के बाद भी किसी लीडर ने कभी उनके बारे में नहीं सोचा। इस आवासीय योजना के लिए फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव (संजू) का देखा सपना आज पूरा हो रहा है। यहां पर बहुत कम कीमत में यूनियन मेम्बरों और सिनेमा कामगारों को उनके सपनों का घर मिलेगा। संजू ने पहली बार इस नेक काम की शुरुआत की है, इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआईसीई) के प्रेसीडेंट बी. एन. तिवारी, फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी और एलायड मजदूर यूनियन के चेयरमैन अशोक दूबे, फेडरेशन के वाइस प्रेसीडेंट फिरोज खान (राजा), अजान ग्रुप के डायरेक्टर अमरजीत कुमार सिंह, यूनियन के ट्रेजरर राकेश मौर्या, चीफ ऑफ सेक्रेटरी राजेश अनभवने, दिनेश (दद्दु) चतुवेर्दी सहित हजारों की संख्या में यूनियन मेंबर मौजूद रहे।
इस दौरान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने उपस्थित मेम्बरो के समक्ष यूनियन के संविधान में कुछ बदलाव की बात कही, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि "फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल और ऐड फिल्म मे काम करने वाले मेम्बरों के वेजेस में 3 साल के लिए बढ़ोत्तरी किया गया है, तो सारे मेंबर बढ़े हुए रेट पर ही काम करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो प्रोड्यूसर्स, आर्ट डायरेक्टर्स और एक्विपमेंट मालिक हमारे मेम्बरों का शोषण करते हैं। 8 घंटे से ज्यादा काम कराते हैं और समय से वर्करों का पेमेंट नहीं देते उनके खिलाफ यूनियन कोर्ट में जाने वाली है। यूनियन 1983 से बनी है तब से 2022 तक पुरानी कमेटी और नयी कमेटी ने अपने मेम्बरों को क्या बेनिफिट दिए उसकी जानकारी दी गयी। जहां 32 सालों में पुरानी कमेटी ने 12 करोड़ 75 लाख का लाभ दिया उनके मुकाबले नई कमेटी महज 8 सालों में ही 26 करोड़ 30 लाख का बेनिफिट मेम्बरों को दे चुकी है। जनरल सेक्रेटरी द्वारा यूनियन के संविधान के तहत 2024 में यूनियन के अगले चुनाव की औपचारिक घोषणा भी की गयी। इसी के साथ ही साल 2019 - 2020 का ऑडिट रिपोर्ट पास कराया गया। इसके बाद लकी ड्रा के माध्यम से 12 भाग्यशाली विजेताओं को 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गयी। उपस्थित अतिथियों और वरिष्ठ जनों का अंग वस्त्र और दादा साहेब फालके जी का फ्रेमचित्र देकर सम्मान किया गया।
0 Comments